Cloud Computing क्या है, इसका उपयोग और फायदे - cloud computing ka future in india

Cloud computing क्या है और कैसे काम करती है और भविष्य में cloud computing में कितनी jobs पैदा होंगी। आप के सारे सवालों का जवाब जानने के लिये इस पोस्ट cloud computing in hindi को पूरा पढ़े 



What is cloud computing in hindi ? Cloud computing होती  क्या  है !

cloudcomputing में यूजर को इंटरनेट के 
एक  सर्वर पर (जिसे cloud कहते है ) डाटा
स्टोरेज की सुभिधा दी  जाती  है l जिससे 
यूजर cloud server पर space परचेस 
करके  अपने डेटा को ख़रीदे गये स्पेस के
size के अनुसार  उस परsave कर सकता
है और अपने डाटा को दुनिया में कही से
भी एक्सेस कर सकता हैं ।

Gmail Rediff yahoo dropbox yandex media fire facebook youtube इंस्टाग्राम ये सभी  कंपनीयां cloud computing का ही  इस्तेमाल करती हैं l

Cloud computing कैसे काम करती हैं। How cloud computing works

Cloud computing dual layer technology पर काम करता हैं । क्लाइंट जिस लेयर का इस्तेमाल करते है उसे frontend कहते हैं औरजहाँ से servers को मैनेज किया जाता हैं उसे backend लेयर कहते हैं । 

Frontend और backend layers दोनो को मिला कर एक पूरा cloud computing के लिये सर्वर सेटअप किया जाता हैं । इसके लिये कई सारे servers मतलब computers को एक विशेष सॉफ्टवेयर install करके काम में लिया जाता हैं।


Types of cloud computing in hindi / cloud computing के  प्रकार


1 पब्लिक क्लाउड कंप्यूटिंग ( Public cloud computing)    

2 प्राइवेट क्लाउड कंप्यूटिंग ( Private cloud computing )

3 Community क्लाउड कंप्यूटिंग (Community cloud computing) 

4 hybrid क्लाउड कंप्यूटिंग ( Hybrid cloud computing )

Types of services provide by cloud servers in hindi | Cloud Servers के
द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज

1. infrastrucre as a services

2. Platform as a services 

3. Software as a services

Advantages of cloud computing in hindi l cloud computing के  फायदे l


• ज्यादा  प्रोसेसिंग पावर 
• कम कीमत 
• ज्यादा डाटा का स्टोरेज 
•डाटा को कही  से भी आसानी से एक्सेस किया
जा सकता है 

Cloud computing  मे  carrer और Jobs  का भविष्य 2020 -2021 में कैसा रहेगा

भारत में cloud computing का भविष्य बहुत
ही शानदार माना जा रहा हैं । रिपोर्ट्स कहती हैं की
भारत में cloud computing का मार्किट लगभग
$2 billion हैं और 2020 - 2021 तक इसकी
$4 billion तक पहुचने की संभावना हैं। जिससे
की लाखों नौकरियां पैदा होंगी और अभी इस
फील्ड में एंट्री लेवेल से ले कर एक्सएपेरेंस
एक्सपर्ट्स की काफी जरूरत हैं।

Cloudcomputing मे  इन jobs प्रोफ़ाइल की काफी डिमांड हैं l


1. Cloud infrastructure engineer

2. Cloud architect 

3. Cloud enterprise architect

4. Cloud software engineer

5. Certified Cloud security professional


काफी कंपनी अपना डाटा cloud server
पर स्टोर करने लगी हैं , ऐसे में डाटा की सिक्योरिटी का काफी ध्यान रखना पड़ता हैं इसके चलते data security professionals की काफी डिमांड हैं|
2021- 2022 में CCSP ( Certified Cloud Security -Professional ) की काफी डिमांड बढ़ जायेगी ।

इस से ही आप समझ सकते हे की  cloud computing mein में career कितना शानदार बनाया जा सकता हैं l


Cloudcomputing मे  कितनी sailry मिल  सकती हैं भारत में 

cloud computing क्षेत्र मे sailry structure इस  प्रकार  से  है 

Entrylevel पर -40000/ महीने से 60000 प्रति  महीना  

मिल जाती है 

Midlevel पर  -100000 महीने से 1.5 लाख प्रति महीने तक मिल जााती है !

Seniorlevel पर -10 लाख प्रति महीने तक मिलता हैं पर इस  के  लिये  कम  से  कम  15 साल का बेहतरीन अनुभव  चाहिये l

Cloud Computing top skills जो आपको 2021- 2022 में सीखना चाहिये जिस से की आप एक बेहतरीन नौकरी पा सके ।



#Linux

#Programming skills

#DevOps

#Database skills

#Information security


Cloud computing क्षेत्र में टॉप certifications 




• Microsoft certified: Azure administrator associate

• Google certified professional cloud architect

• Google certified professional data engineer

• Microsoft certified: Microsoft azure fundamentals

• CCSP - Certified cloud security professional

• CompTIA Cloud+

• Microsoft certified: Azure solutions architect expert

क्लाउडकंप्यूटिंग(CloudComputing) प्रोफेशल के कैरियर में Cloud Certifications काफी बढ़ा बदलाव ला सकते हैं। ये आपकी बहेतरीन Salary package दिलवा सकते हैं ।










 







Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सिंगल,डबल,जाली,ग्लास दरवाजे कीमत और डिजाइन /wooden doors price and designs catalogue online latest

Modern wooden uv door price list 2024 india in hindi/ घर के दरवाजे कीमत सूची 2024

घर के हर कमरे के लिये लकड़ी के दरवाजे के डिजाइन कीमत 2024