घर के लिए अलमारी का डिजाइन कैसा होना चाहिये (wardrobes, closets, cupboard, armoires design size & price)

(अलमारी) Wardrobes

घर में जरूरत का सामान इधर उधर रखा हो और उसके रखने के लिये सही आलमारी न हो तो पूरा घर फैला फैला लगता है इसलिए कौन सी अलमारी किस मटेरीयल की किस साइज में या आपकी जगह के अनुसार क्या बहेतर अलमारी साइज और डिजाइन हो सकता है उसके लिये हम आपको यहाँ आपकी जरूरत के अनुसार अलमेरा चुनने के लिये सही और काम की जानकारी देने का प्रयास करेंगे  


Storage Wardrobe For Clothes - Rs 1898/- limited deal



जैसा कि देखा गया है कई लोग अलमारी खरीदते समय यह नही देखते है की उनको जिस जगह अलमेरा रखना है वहाँ लकड़ी की अलमारी, लोहे की अलमारी, PVC या  प्लास्टिक की अलमारी या कपड़े की अलमारी कौन सी खरीदनी है किस साइज में जिसमें उनकी वस्तुओ का सही से रख रखाव हो जाए 




जैसे की आपको सिंगल पल्ले की वॉर्ड्रोब खरीदनी हो और आपने बहुत छोटा साइज का अलमेरा खरीद लिया तो आपका बहुतसा सामना उसमें नही आ पाएगा और वो बाहर इधर उधर रखा रहेगा और घर में फैलावा दिखाई देगा जो की आपके कमरे की खूबसूरती तो कम करेगा ही और आपका अलमारी खरिदने में जो पैसा खर्च हुआ वो भी आपको बेकार होता हुआ लगेगा 

सिंगल डोर अलमारी डिजाइन कीमत फीचर्स साइज (single door almirah design & size with price - 1 door Wardrobe)

  • सिंगल डोर अलमारी (Single door almirah with mirror)
  • सिंगल डोर अलमारी दराज के साथ (Single door wardrobe with shelves)
  • सिंगल डोर अलमारी लॉकर के साथ (Single door almirah with locker)
  • सिंगल डोर अलमारी ड्रेसिंग टेबल के साथ (Single door wardrobe with dressing table)
  • सिंगल डोर कैबिनेट किचन के लिए (Single door cupboard for kitchen) 
  • प्लास्टिक की अलमारी सिंगल डोर (Single door wardrobe plastic)
  • लोहे की अलमारी सिंगल डोर (Single door cupboard steel)
  • सिंगल डोर अलमारी लकड़ी मे (Wooden 1 door almirah)
  • प्लाइवुड सिंगल डोर अलमारी (Plywood 1 door almirah)
  • सिंगल अलमारी ग्लास की छोटी  (Glass-made 1 door almirah)

डबल डोर अलमारी डिजाइन प्राइस मटेरीयल साइज(double door almirah design & size with price - 2 door wardrobe )


  • डबल डोर अलमारी (2 door wardrobe)
  • डबल डोर अलमारी काँच लगी हुई (2 door wardrobe with mirror)
  • डबल डोर कैबिनेट डिजाइन कैटलॉग (2 door wardrobe designs catalogue)
  • डबल डोर अलमारी काँच लगी हुई दराज के साथ (2 door wardrobe with mirror and) drawers
  • डबल डोर अलमारी ड्रेसिंग टेबल के साथ (2 door wardrobe with dressing table)
  • डबल डोर कैबिनेट दराज के साथ (2 door wardrobe with drawers)
  • डबल डोर अलमारी लॉकर वाली (2 door wardrobe with locker)

ट्रिपल डोर अलमारी डिजाइन प्राइस साइज मटेरीयल (triple door almirah design & size with price - 3 door wardrobe 

  • ट्रिपल डोर अलमारी (3 door wardrobe)
  • 3 डोर काँच लगी हुई अलमारी (3 door mirror wardrobe)
  • 3 डोर अलमारी भीतरी डिजाइन (3 door wardrobe inside design)
  • ट्रिपल डोर मेटल अलमारी (3 door wardrobe metal)
  • 3 डोर लकड़ी की कैबिनेट (3 door wardrobe wooden)
  • 3 डोर कैबिनेट स्लाइडिंग चैनल वाली (3 door wardrobe sliding channel)
  • 3 डोर अलमारी मिरर वाली डिजाइन (3 door wardrobe design with mirror)

4 डोर अलमारी डिजाइन प्राइस साइज मटेरीयल ( door almirah design & size with price - 4 door wardrobe 

  • 4 डोर अलमारी (4 door wardrobe)
  • 4 से अधिक कपाट की अलमारी (4 + door wardrobe)
  • 4 डोर सेक्शन और दराज के साथ अलमारी (4 door wardrobe with shelves and drawers)
  • 4 डोर अलमारी असेम्बल करने का तरिका (4 door wardrobe assembly instructions)

स्लाइडिंग अलमारी (Sliding door wardrobe)

  • स्लाइडिंग डोर अलमारी जाह जगह सीमित हो या अलमारी का पल्ला खुलने पर जगह ब्लॉक हो सकती हो उधर स्लाइडिंग अलमारी एक समाधान के रूप में काम तो आती ही है थोड़ा स्टाइलिश लुक भी देती है 
प्लास्टिक की अलमारी (Plastic wardrobe)

  • प्लास्टिक की अलमारी का चलन आज कल काफी है क्यूँ कि प्लास्टिक की अलमारी वजन में कम होती है और आप इसको आसानी से एक जगह से दूसरी जगह सरका सकते है कम जगह में या कही भी जहां आपकी सुविधा हो उधर प्लास्टिक कैबिनेट को रखा जा सकता है इसमें आपके कपड़े, वस्तुयें काफ़ी सलीके से रख जाती है और इसमें आपको काफी सुंदर कलर और डिजाइन मिल जाएँगे जो आपके कमरे की रोनक को बढ़ाएँगे 

कपड़े की अलमारी (Fabric wardrobe)

  • कपड़े की अलमारी बहुत ही बढ़िया विकल्प है कपड़े और बच्चों की वस्तुयें रखने के लिए या रसोई में भी उपयोग किया जा सकता है, इसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से छोटा बड़ा या सामान के हिसाब से इसको सेट कर सकते है छोटे बच्चों के कमरे मे भी ये काफी उपयोगी रहती है इसमें काफी सुंदर डिजाइन कलर कॉम्बिनेशन अच्छे फैब्रिक मे मिल जाता है   

बच्चों की अलमारी (Kids wardrobe)

  • बच्चों की अलमारी के डिजाइन घर की और अलमारी जैसे नही होने चाहिये, बच्चों की वार्डरोब के डिजाइन उनके कमरों की दीवारों के रंग और उनकी पसंद के कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रख कर ही वार्डरोब पसंद करना चाहिए जैसे कि बच्चों को इन रंग की अलमेरा काफी पसंद आती है( रेड, बेबी ब्लू, बबलगम पिंक, येलो, ऑलिव ग्रीन) या रूम के रंग और अलमारी का रंग कंट्रास्ट में हो इस तरह से आप अपने  बच्चों की अलमारी पर रंग का स्प्लैश चुन सकते है बच्चों की अलमारी कलरफुल होनी चाहिए क्यूँ कि बच्चों को रंगो से काफी प्यार होता है 
  • बच्चों के पसंदीदा कार्टून के चित्र अगर उनकी अलमारी पर हो तो बच्चों को काफी फ़्रेंड्ली माहोल और कूल कॉम्बिनेशन का अहसास होगा 
  • थीम किड वार्डरोब आपके छोटे बच्चों के कमरे में काफी अच्छा और अट्रैक्टिव लगेगा
  • स्लाइडिंग किड वार्डरोब बच्चों को काफी पसंद आती है स्लाइड दरवाजो को खोलना बंद करना उनको बहुत मजा देता है इसलिए स्लाइडिंग अलमारी आप बच्चों के कमरे के लिए खरीद सकते है 
  • स्लीक किड वार्डरोब डिजाइन भी आप देख सकते है 
  • बच्चों की अलमारी का हैंडल भी काफी स्टाइलिश होना चाहिए पारंपरिक अलमारी के हैंडल की तरह नही होना चाहिये  

दीवार अलमारी के लिये स्लाइडिंग कपाट (In-wall sliding closets)

  • दीवार अलमारी को आप अपने हिसाब से बनवा सकते है की अंदर खाने कैसे रखने है जैसे कि कपड़े हैंगर में टांगने के लिए लम्बी रोड वाला खाना फिर छोटे खाने या मीडीयम या जवेलरी बॉक्स का खाना फिर स्पेस को ध्यान में रखते हुए स्लाइडिंग दरवाजे आपकी स्पेस की काफी बचत करेंगे और आप के बेडरूम की सुंदरता में इजाफा करेंगे 

(अलमारी बिना लॉक की) Without lock wardrobe

  • इस अलमारी को आप अपनी बैठक या हॉल में रोजमर्या के सामान कपड़े या ऐसी चीजे जो डेली उपयोग में आती हो और उपयोग होने के बाद उने अलमारी मे रखना जरूरी हो जाता है वरना कमरे मे फैलावा दिखाई देने लगेगा
(अलमारी लॉक वाली) With lock wardrobe

  • इस अलमारी की जरूरत आपके कीमती सामान जरूरी कागजात जवेलरी आदि को सुरक्षित रखने के लिये अपने बेडरूम या घर के अंदर के कमरे के लिये ले सकते है जहाँ सिर्फ आप या आपके फैमिली मेम्बर जा सकते हो  

अलमारी किस मटेरीयल मे खरीदे (Material of wardrobe)

मिक्स लकड़ी की बनी हुई अलमारी (Mix wood)
धातु की बनी हुई अलमारी (Metal)
शीशम की लकड़ी की बनी हुई अलमारी (Sheesham wood)
रबर वुड की बनी हुई अलमारी (Rubber wood)
प्लास्टिक की बनी हुई अलमारी (Plastic)
(कपड़े की अलमारी) Fabric 
MDF

कबर्ड डिजाइन प्राइस (latest cupboard for clothes designs photos with price) 

Cupboard for clothes
Cupboard for clothes plastic
Mini cupboard for clothes
Cupboard for clothes wooden
Cupboard for clothes steel
Cupboard for bedroom
Cupboard for clothes modern
Cupboard for clothes small
Cupboard for clothes simple
Cupboard with mirror
Modern bedroom cupboard designs
Wall cupboard design
Room cupboard design

Armoires क्या होती है ?

Armoires एक बड़ी लम्बी अलमारी को बोलते है जिसमें आप अपने कपड़े काफी अच्छे से रख सकते है कपड़ों को टांगने के लिए काफी जगह होती है इसमें सामान रखने के लिये भी काफी दराज, कम्पार्ट्मेंट होते है LED TV के लिए भी आपको इसमें कम्पार्ट्मेंट मिल सकता है ज़्यादातर armoires को बेडरूम में उपयोग किया जा सकता है जरुरत पड़ने पर आप कुछ armoires की जगह भी इसको सरका कर बदल सकते है 

Modular wardrobe designs for bedroom

Wall mounted sliding wardrobe designs



Comments

Popular posts from this blog

सिंगल,डबल,जाली,ग्लास दरवाजे कीमत और डिजाइन /wooden doors price and designs catalogue online latest

Modern wooden uv door price list 2024 india in hindi/ घर के दरवाजे कीमत सूची 2024

घर के हर कमरे के लिये लकड़ी के दरवाजे के डिजाइन कीमत 2024